Dabur Vita Healthy Chocolate Benefits In Hindi: डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट के फायदे और नुकसान

Dabur Vita healthy Chocolate In Hindi: सही खान-पान और जीवनशैली बच्चों के विकास में अहम भूमिका निभाती है। यदि आप बच्चे को स्वस्थ आदतें सिखाते हैं तो उसका विकास पर बहुत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आपको बच्चों के खान-पान पर बहुत ध्यान देना चाहिए। इससे बच्चे के विकास में मदद मिलती है। अगर बच्चों का शरीर मजबूत बनता है तो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस तरह बच्चा फिट और स्वस्थ रहता है।

Dabur Vita Healthy Chocolate Benefits In Hindi

आपको बता दें कि छोटे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर होती है। जिससे संक्रमण उन्हें तेजी से प्रभावित करता है। ऐसे में बच्चों को स्वस्थ और फिट रखने के लिए आज हम लाए हैं डाबर वीटा के फायदे। दोस्तों डाबर विटा बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट बनाने में भी फायदेमंद है। तो आइए जानते हैं डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट के फायदे (Dabur Vita Healthy Chocolate Benefits In Hindi) और नुकसान के बारे में।

डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट के फायदे: Dabur Vita Healthy Chocolate Benefits In Hindi

आपको बता दें कि Dabur Vita Healthy Chocolate एक हेल्दी पूरक एनर्जी ड्रिंक है। जिसे Dabur India Limited कंपनी ने बनाया है। इसमें आंवला, अश्वगंधा, दालचीनी, ब्राह्मी, इलायची, शंखपुष्पी और गिलोय जैसी 30 से अधिक शक्तिशाली हर्बल जड़ी-बूटियां शामिल हैं।

जो बच्चों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में फायदेमंद साबित होती है। साथ ही यह स्वास्थ्यवर्धक पेय बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास और कद को बढ़ाने में भी सहायक है। तो आइए नीचे विस्तार से जानते हैं डाबर वीटा पीने के फायदों (Dabur Vita Ke Fayde In Hindi) के बारे में।

याददाश्त बढ़ाने में डाबर वीटा हेल्थी चाकलेट के फायदे

आपको बता दें कि Dabur Vita हेल्थी चाकलेट याददाश्त बढ़ाने के लिए असरदार ड्रिंक है। यह याददाश्त को बढ़ाकर मन की एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करता है। क्योंकि इसमें मौजूद शंखपुष्पी और ब्राह्मी जैसी जड़ी-बूटियां याददाश्त बढ़ाने में मददगार होती हैं।

आपको बता दें कि कई बच्चों की याददाश्त कमजोर होती है। ऐसे में Dabur Vita Healthy Chocolate का इस्तेमाल आपके बच्चे की याददाश्त को बढ़ाकर उसकी सोचने की शक्ति को बढ़ाने में कारगर है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार कुछ ही दिनों में इसका सेवन करने से मस्तिष्क की कार्य क्षमता में सुधार होता है।

हाइट बढ़ाने में डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट के फायदे

आपको बता दें कि आज की खराब लाइफस्टाइल ने बच्चों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर डाला है। सही खान-पान की कमी के कारण उनका शरीर ठीक से Grow नहीं कर पता है और इसका सीधा असर उनकी हाइट पर भी पड़ता है। कई बार बच्चों की हाइट कम होने की वजह से उनका मजाक भी उड़ाया जाता है, जिससे उनका कॉन्फिडेंस कम हो जाता है।

हालांकि बच्चों की हाइट न बढ़ने के बहुत कारण हो सकते हैं, लेकिन पोषण की कमी को इसका मुख्य कारण माना जाता है। ऐसे में Dabur Vita Ke Fayde आपके बच्चे की हाइट बढ़ाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

आपको बता दें कि Dabur Vita पाउडर में बहुत सारे विटामिन्स और मिनरल्स के साथ-साथ कई अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बच्चे की हाइट बढ़ाने में फायदेमंद साबित हो सकते हैं। ऐसे में बच्चे को एक गिलास दूध के साथ डाबर वीटा पाउडर का सेवन करने से उनकी हाइट बढ़ाने में मदद मिलती है।

हड्डियों को मजबूत बनाने में Dabur Vita के फायदे

बच्चों की हड्डियों और मांसपेशियों की मजबूती के लिए Dabur Vita healthy Chocolate फायदेमंद होता है। डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट बहुत सारे पोषक तत्वों से युक्त हेल्थ सप्लीमेंट है। जो मांसपेशियों को मजबूत बनाने में फायदेमंद होता है।

आपको बता दें कि इसमें मौजूद कैल्शियम और विटामिन डी के साथ-साथ कई अन्य पोषक तत्व बच्चों की मांसपेशियों के विकास में बेहद मददगार साबित होता है। इसके अलावा यह बच्चों के शरीर में कैल्शियम की कमी भी दूर करता है। ऐसे में सुबह-शाम एक गिलास दूध के साथ Dabur Vita healthy Chocolate का प्रयोग करने से बच्चों की हड्डियां मजबूत होती हैं।

तनाव कम करने में Dabur Vita Healthy Chocolate के फायदे

आपको बता दें कि Dabur Vita तनाव को कम करता है और साथ ही डिप्रेशन की समस्या से भी बच्चों को दूर रखता है। यह कोर्टिसोल के स्तर को कम करने में मदद करता है। आपको बता दें कि कोर्टिसोल एक स्ट्रेस हार्मोन है, यह बच्चों के शरीर में सेरोटोनिन के स्तर को बढ़ाकर स्ट्रेसबस्टर का काम करता है।

ऐसे में आप अपने बच्चे को इस ड्रिंक का नियमित सेवन करवाएं। इससे आपके बच्चे का मानसिक तनाव कुछ ही दिनों में दूर हो सकता है। क्योंकि इसमें मौजूद ब्राह्मी और अश्वगंधा तनाव को कम करने में फायदेमंद साबित होती है।

इम्यूनिटी बढ़ाने में Dabur Vita Ke Fayde

आपको बता दें कि जिन बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होती है। कोई भी बीमारी उन बच्चों को आसानी से घेर लेती है। लेकिन जिन बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता पहले से ही मजबूत होती है। उन्हें छोटी-मोटी बीमारियां नहीं होती हैं। क्योंकि इनके शरीर में तरह-तरह के संक्रमणों से लड़ने की ताकत होती है। इसलिए सभी माता-पिता को अपने बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए डाबर वीटा (Dabur Vita) का सेवन करना चाहिए।

आपको बता दें कि Dabur Vita Healthy Chocolate में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में फायदेमंद साबित होते हैं क्योंकि यह ड्रिंक एलोवेरा और शंखपुष्पी के साथ-साथ 30 से अधिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण है जो बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को 2x तेजी बढ़ाने में मदद करता है।

पोषण की कमी को दूर करने में डाबर वीटा के लाभ

अगर बच्चे के शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं तो कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं। इसकी कमी से त्वचा संबंधी समस्याएं, अपच, बाल झड़ना, कमजोरी, आंखों की रोशनी कम होना और भूलने की बीमारी जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं।

आपको बता दें कि ऐसे में Dabur Vita healthy Chocolate ड्रिंक आपके बच्चे में पोषण की कमी को दूर करने में फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसमें मौजूद शंखपुष्पी, ब्राह्मी और एलोवेरा बच्चों को उचित पोषण प्रदान करने में सक्षम हो सकते हैं।

यहां भी पढें: Fast and Up Reload benefits in Hindi: फास्ट एंड अप रीलोड के फायदे और नुकसान


एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है Dabur Vita Healthy Chocolate

डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट (Dabur Vita Healthy Chocolate) को एंटीऑक्सिडेंट का एक अच्छा स्रोत माना जाता है। क्योंकि इसमें मौजूद ब्राह्मी और शंखपुष्पी हर्बल जड़ी-बूटियां हैं जिन्हें एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत माना जाता है।

आपको बता दें कि इन एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम कर सकता है। इसके अलावा, यह ऑक्सीडेंट के हानिकारक प्रभावों को कम करने में भी कारगर हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, यह पाया गया है कि शंखपुष्पी और ब्राह्मी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर औषधियां हैं।

वजन बढ़ाने के लिए डाबर वीटा के फायदे

आपको बता दें कि डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट बच्चों का वजन बढ़ाने में भी मददगार होता है। ऐसे में अपने दुबले और कमजोर बच्चे को नियमित रूप से Dabur Vita healthy Chocolate का सेवन कराएं। इसके नियमित सेवन से आपके बच्चे का वजन तेजी से बढ़ सकता है। क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स कमजोर बच्चों का वजन बढ़ाने में मददगार होते हैं।

पाचन सुधार में डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट के फायदे

डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट (Dabur Vita healthy Chocolate ) में मौजूद तत्व पाचन को भी बेहतर बनाने में कारगर माने जाते हैं। क्‍योंकि इसमें मौजूद एलोवेरा और अजवाइन बच्‍चों की गैस, एसिडिटी और अपच जैसी पाचन समस्‍याओं में आरामदेह हो सकता है। इसके अलावा बच्चों में कब्ज की समस्या भी इस ड्रिंक को पीने से ठीक हो जाती है।

सूजन की समस्या में डाबर वीटा के फायदे

सूजन की समस्या से राहत पाने के लिए भी डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट का उपयोग किया जा सकता है। क्योंकि इसमें मौजूद ब्राह्मी और अश्वगंधा सूजन पैदा करने वाले एंजाइम के विकास को रोकने में मददगार साबित हो सकते हैं। इतना ही नहीं, डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट में सूजन-रोधी प्रभाव भी होता है। ऐसे में माना जा सकता है कि Dabur Vita healthy Chocolate बच्चों में सूजन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में कारगर हो सकता है।

डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट का सेवन कैसे करें: Dabur Vita healthy Chocolate Uses In Hindi

दोस्तों आपको बता दें कि Dabur Vita healthy Chocolate एक ओवर-द-काउंटर आयुर्वेदिक हेल्थ सप्लीमेंट है। जिसे Dabur India Limited कम्पनी के द्वारा कई हर्बल जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाया गया है। ऐसे में इसका सेवन करना बहुत ही आसान है। इस सप्लीमेंट को 1 से 2 चम्मच दिन में दो बार एक गिलास दूध के साथ लिया जा सकता है। इसके सेवन से जुड़ी अधिक जानकारी आपको अपने डाक्टर से अवश्य लेनी चाहिए। 

डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट प्राइस: Dabur Vita healthy Chocolate Price In Hindi

Dabur Vita healthy Chocolate 1Kg डब्बे की कीमत लगभग 378 रुपये है। जो समय के साथ-साथ कम या ज्यादा हो सकती है। इसकी मौजूदा कीमत जानने के लिए आप Amazon की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट के नुकसान: Dadur Vita Healthy Chocolate Side-Effects In Hindi

दोस्तों डाबर वीटा हेल्दी चॉकलेट Dabur India Limited कम्पनी द्वारा निर्मित एक हर्बल हेल्थ सप्लीमेंट है। इसलिए इस सप्लीमेंट के ज्यादा साइड इफेक्ट (Side Effects) नहीं देखे गए हैं। लेकिन फिर भी Dabur Vita healthy Chocolate का अधिक मात्रा में सेवन करने से पहले स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Disclaimer: दोस्तों इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं कृपया इस जानकारी को आजमाने से पहले हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने डाबर वीटा के फायदे (Dabur Vita healthy Chocolate Benefits in Hindi) और नुकसान के बारे में जाना। हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। कमेंट में अवश्य बताएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post