Celevida Powder Benefits In Hindi: सेलेविडा पाउडर के फायदे, उपयोग और नुकसान

Celevida Powder Benefits In Hindi: दोस्तों आपको बता दें कि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिससे शरीर में कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं। मधुमेह हमारे शरीर के अन्य भागों को प्रभावित करता है। ऐसे में मधुमेह के रोगी को बेहद सावधान रहने की जरूरत होती है। 

Celevida Powder Benefits In Hindi

बता दें डायबीटीज को डाइट और लाइफस्टाइल से काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा Celevida Powder के नियमित सेवन से भी मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है। जी हां दोस्तों आज हम डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए बिल्कुल शुगर फ्री Dr. Reddy's Celevida Powder के फायदे लेकर आए हैं ।

आपको बता दें कि Celevida Powder मधुमेह के लिए रामबाण माना जाता है, बता दें Dr. Reddy's Celevida Powder में मधुमेह विरोधी गुण होते हैं, इस पाउडर को सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लेने से डाइबिटीज के रोगियों को लाभ होता है। इसके अलावा Celevida Powder इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में भी फायदेमंद होता है, तो आइए जानते हैं सेलेविडा पाउडर के फायदे (Celevida Powder Benefits In Hindi) और नुकसान के बारे में।

Celevida Powder Benefits In Hindi

आपको बता दें कि Celevida Powder केसर इलायची फ्लेवर में उपलब्ध एक ओवर-द-काउंटर मिलने वाला न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट है। इसमें फाइबर, GI और प्रति 100 ग्राम में 30 ग्राम प्रोटीन होता है। जो वैज्ञानिक रूप से रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा यह स्वस्थ वजन प्रबंधन में भी मदद करता है। 

बता दें यह प्रोजेक्ट भारतीय विषयों पर चिकित्सकीय रूप से सिद्ध हो चुका है कि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) कम है और यह पोस्टप्रैन्डियल ब्लड शुगर स्पाइक्स को कम करने में प्रभावी है। इसके अलावा Celevida Powder के कुछ अन्य स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। तो आइए नीचे जातने हैं सेलेविडा पाउडर के फायदों (Celevida Powder Ke Fayde In Hindi) के बारे में 

मधुमेह को नियंत्रित करने में Celevida Powder के फायदे

आपको बता दें कि शरीर में ब्लड शुगर बढ़ने पर Celevida Powder के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है। डायबिटीज के मरीजों को कार्ब्स कम और प्रोटीन ज्यादा लेना चाहिए। ऐसे में Dr. Reddy's Celevida Powder मधुमेह के रोगियों के लिए शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने का एक अच्छा सप्लीमेंट है। आपको बता दें कि Celevida Powder HB1AC को कम करने के साथ-साथ रक्त शर्करा के स्तर को कम करता है। इसके नियमित सेवन से डायबिटीज के रोगियों को लाभ होता है।

वजन नियंत्रण में Celevida Powder के फायदे

आपको बता दें कि वजन बढ़ना कई लोगों की एक आम समस्या है। मोटापे का मुख्य कारण हानिकारक आधुनिक जीवन शैली की आदतें और चयापचय की कमी है। चयापचय में कमी का मतलब है कि शरीर आहार से प्राप्त कैलोरी का ठीक से उपयोग नहीं कर रहा है। इस वजह से लोग ज्यादा खाते हैं और आलस्य में जीते हैं। यह भी हो सकता है कि हम थकान को भूख समझने की भूल कर लें और थकान-भूख ​​का यह सिलसिला जारी रहे। ऐसे में Dr. Reddy's Celevida Powder मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और थकान-भूख ​​के इस चक्र को बनने नहीं देता है।

इम्यूनिटी बढ़ाने में Celevida Powder के फायदे

आपको बता दें कि Reddy's Celevida Powder इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद कर सकता है। क्योंकि Celevida Powder विटामिन सी से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए ग्लूटाथियोन के स्तर को बढ़ाता है।

यहां भी पढें: Groviva Powder Benefits In Hindi: बच्चों को ग्रोविवा पाउडर के फायदे और नुकसान

हड्डियों को मजबूत बनाने में Celevida Powder के फायदे

आपको बता दें कि स्वस्थ जीवन का आनंद लेने के लिए हड्डियों का मजबूत होना जरूरी है। अगर हड्डियां नाजुक और कमजोर हों तो कई तरह की दिक्कतें आती हैं और ऐसे में लोगों का जीवन सामान्य नहीं रहता है। हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाने में प्रोटीन हमेशा अहम भूमिका निभाता है। इसलिए हड्डियों के रोग से पीड़ित लोगों को विशेष रूप से Reddy's Celevida Powder का सेवन अवश्य करना चाहिए।

फैट बर्न करने में Celevida Powder के फायदे

आपको बता दें कि Celevida Powder में मौजूद प्रोटीन शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने का काम करता है। अगर आप दिन भर में बहुत अधिक कैलोरी बर्न करते हैं तो आपको सही मात्रा में प्रोटीन लेना चाहिए। बता दें प्रोटीन फैट बर्न करने में मदद करता है।

मांसपेशियों के निर्माण में Celevida Powder के फायदे

आपको बता दें कि मांसपेशियों को बनाने और आकार देने के लिए भी प्रोटीन की जरूरत होती है। वजन घटाने के दौरान मांसपेशियों को कमजोर होने से बचाने के लिए भी प्रोटीन की जरूरत होती है। प्रोटीन वर्कआउट के दौरान मांसपेशियों की क्षति को रोकने में मदद करता है। ऐसे में Celevida Powder में मौजूद प्रोटीन मसल्स बनाने में काफी फायदेमंद होता है।

ऊर्जा बढ़ाने में Celevida Powder के फायदे

आपको बता दें कि कार्बोहाइड्रेट और वसा से शरीर को ऊर्जा मिलती है, लेकिन अगर आप वजन कम करने के लिए कम कैलोरी ले रहे हैं तो Reddy's Celevida Powder से आपके शरीर को भरपूर ऊर्जा मिल सकती है। क्योंकि इसमें मौजूद प्रोटीन शरीर को तुरंत एनर्जी देने का काम करता है।

स्कैल्प को स्वस्थ रखने में Celevida Powder के फायदे

दोस्तों आपके लगातार बालों के झड़ने का एक मुख्य कारण स्कैल्प का अस्वस्थ होना भी हो सकता है। इसके पीछे का कारण विटामिन-ए, सी और विटामिन-ई की कमी हो सकती है। लेकिन इन सभी विटामिनों की आपूर्ति Celevida Powder द्वारा की जा सकती है। इसलिए स्कैल्प को स्वस्थ रखने के लिए आप एक गिलास दूध में 25 ग्राम Reddy's Celevida Powder मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं।

Celevida Powder Uses In Hindi

दोस्तों हम आपको बता दें कि Dr. Reddy's Celevida Powder का उपयोग करना बहुत ही आसान है। एक वयस्क के लिए यह बेहतर होगा कि वह वर्कआउट के बाद सुबह और शाम 25 ग्राम Dr. Reddy's Celevida Powder को गुनगुने पानी या दूध में मिलाकर सेवन करे। वहीं अगर कोई व्यक्ति वर्कआउट नहीं करता है तो वह Dr. Reddy's Celevida Powder का सेवन करने से पहले हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह ले सकता है।

Celevida Powder Price In Hindi

आपको बता दें कि केसर इलायची फ्लेवर में उपलब्ध Dr. Reddy's Celevida Powder के 400g Pet Jar की कीमत करीब 574 रुपये है। जो समय के साथ कम या ज्यादा भी हो सकती है। इसकी मौजूदा कीमत जानने के लिए आप Amazon की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Celevida Powder Side Effects In Hindi

आपको बता दें कि आपको बता दें कि Reddy's Celevida Powder केसर इलायची फ्लेवर में उपलब्ध एक ओवर-द-काउंटर मिलने वाला न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट है। इसमें 9 न्यूट्रिशंस 12 विटामिन्स और 8 मिनरल्स होते हैं। बता दें कि चिकित्सा साहित्य में Reddy's Celevida Powder के दुष्प्रभावों (Side Effects) की कोई रिपोर्ट नहीं है। लेकिन फिर भी Reddy's Celevida Powder का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Disclaimer: दोस्तों इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं कृपया इन जानकारियों को उपयोग में लाने से पहले एक बार अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने सेलेविडा पाउडर के फायदे (Celevida Powder Benefits In Hindi) और नुकसान के बारे में जाना। हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। कमेंट में अवश्य बताएं और इस आर्टिकल को फेसबुक ट्विटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी करते चलें ताकि हर जरुरतमंद तक यह जानकारी आसानी से पहुंच सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post